Bihar B.Ed 2021 Online

 Bihar B.Ed  2021: ONLINE DATE INFORMATION- LATEST-

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,  (Lalit Narayan Mithila University) ने COVID-19 महामारी को देखते हुए बिहार बीएड  Entrance Test 15 जून से 11 जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है. इसके अलावा विश्वविद्यालय ने आवेदन (Bihar B.Ed CET 2021) करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 5 जून 2021 तक बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा पोर्टल bihar-

आवेदन की अंतिम  तिथि 

आवेदन की तिथि 25  मई 2021 से बढ़ा कर 05 जून 2021  कर दिया गया है 

आवेदन  को परिवर्तन करने की तिथि 

9 जून 2021 तक खुली रहेगी जबकि शुल्क भुगतान विंडो 10 जून 2021 तक खुली रहेगी

आवेदन कैसे करें 

आवेदन करने केलिए सब से पहले इस लिंक पे क्लिक करे. BIHAR-B.ED REGISTER NOW

उसके बाद REGISTRATION FOR NEW USER ACCOUNT पे क्लिक करे 

OR FULL NAME  KE BOX में  अपना पूरा  नाम इंग्लिश में लिखें 

APPLYING FOR- मे   B.ED   को सिलेट करे 

अपना ईमेल      टाइप करे उस  ईमेल पे   OTP जायेगा वेरीफाई करे 

तब अपना मोबाइल नो टाइप करे और मोबाइल का OTP  वेरीफाई करे  फिर फोटो अपलोड करे फिर सिगनेचर अपलोड करे 

और रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को पूरा करे - और रजिस्ट्रेशन नO  और पॉसवर्ड को किसी कागज़ पे लिख ले 

फिर अपना रजिस्ट्रेशन नO और पॉसवर्ड डाले- फिर उस पॉसवर्ड को परिवर्तन करे और अपना एक नया पॉसवर्ड बना ले- और फिर लोग इन करके पूरा फॉर्म भरे-

आवेदन में डॉक्यूमेंट कौनसा अपलोड करना होगा  

1-  MATRIC KA MARKS SHEET-   JPG UNDER 100KB

2- INTER KA MARKS SHEET- JPG UNDER 100KB

3- GRADUATION KA MARKS SHEET - JPG UNDER 100KB

इन सभी डॉक्यूमेंट का पहले फोटो कॉपी निकाल ले- 

और सब के निचे अपना सिगनेचर करले फिर JPG  फॉर्मेट में स्कैन करे 

और अगर किसी पेपर का साइज 100कब  से ज़्यादा हो तो इस लिंक JPG RESIZE NOW से साइज़ काम कर सकते है Quality ke option me 23 fill kare For under 100kb

APPLICATION FEES- आवेदन फीस 

For - General - Rs-1000

For- BC/EBC/EWS/ WOMEN- Rs- 750

For - SC/ST- Rs- 500

PAYMENT MODE-

DEBIT CARD / CREDIT CARD/ NETBANKING/

पेमेंट के बाद रिसीविंग प्रिंट कर के अपने पास रखले भविष्य में काम आएगा 


FOR EXAM- DATE OR ADMIT CARD DOWNLOAD LINK

PLEASE WAIT NEXT POST-